
बाघल टाइम्स नेटवर्क
नगर निगम में धर्मशाला के डिप्टी मेयर सर्वचंद गलोटिया से बदसलूकी मामले में आरोपी एक्सईएन सतनाम सिंह परमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए बाकायदा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग से जारी आदेश की प्रति में लिखा है कि डिप्टी मेयर ने रिपोर्ट किया था कि वार्ड नंबर 17 की एक महिला की ओर से सार्वजनिक रास्ते/भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी।
उसकी मदद के लिए नगर निगम के एक्सईएन की तरफ से रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही थी। इसके निरीक्षण के दौरान नगर निगम के एक्सईएन सतनाम सिंह ने आयुक्त की मौजूदगी में उनके साथ बदतमीजी की थी।
जिसके चलते सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स से प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल की एक्सईएन सतनाम सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
वहीं, वार्ड 17 की पार्षद ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक विशाल नैहरिया का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि निगम के सभी अधिकारियों को चुने हुए पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए, ताकि लोगों की समस्याओं का सही ढंग से समाधान किया जा सके।

.
