
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को लिखित शिकायत में सरस्वती देवी पत्नी बाल कृष्ण निवासी बड़मल डा0 भुमती (अर्की) ने बताया वह अपनी जमीन से लकड़ियां लेकर घर वापस जा रही थी कि लीला देवी पत्नि परस राम ने इसका रास्ता रोका और इसको अचानक से डंडा मार दिया जिस कारण इसके दाहिने बाजु के कन्धे में चोट लगी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

