पुलिस बनकर चोरों ने घर में घुस 7 तोले सोना और नकदी उड़ाई

पुलिस बनकर चोरों ने घर में घुस 7 तोले सोना और नकदी उड़ाई

बाघल टाइम्स नेटवर्क

ऊना  जिले के  जौड़बड़ बाजार में स्थित एक घर पर शनिवार देर रात चार नकाबपोश लुटेरों ने  घर में लूटपाट की और फरार हो गए।

ऊना मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहडाला गांव में चार नकाबपोश लुटेरे खुद को पुलिसकर्मी बताकर चिट्टे की तलाशी लेने के नाम पर एक घर में घुस गए। इसके बाद घर में मौजूद मां-बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया और सात तोले सोना और  कुछ नकदी चुराकर फरार हो गए।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नीलम कुमारी निवासी गोकुल धाम कॉलोनी वार्ड-8 बहडाला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ घर में रहती है। परिवार में उन दोनों के अलावा कोई नहीं है। उसके पति की मौत हो चुकी है।

शनिवार देर रात करीब 12:00 बजे चार लोग नकाब पहनकर उनके घर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया। नकाबपोशों ने उनसे कहा कि तुम लोग चिट्टे की तस्करी का काम करते हो। इतना कहकर वे घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपियों ने उसे व उसकी बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक घर का सारा सामान खंगाल दिया।

 

आरोपियों ने उसके कानों से सोने के झुमके व अंगूठियां भी उतार लीं और एक सोने की चेन भी चुरा ली। आरोपियों ने उसकी बेटी को भी धमकाया। उसका और उसकी बेटी का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। वहीं, नकाबपोशों ने घर में लगे सीसीटीवी और एलईडी के साथ भी तोड़फोड़ की और सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले गए।

उधर उना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!