पुलिस को देखकर भागे 2 चिट्टा तस्कर छत से कूदे, टांगें टूटी, अस्पताल में भर्ती


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

24 नवम्बर/  हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इसी कड़ी में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्त में लिया है.
जनकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात ऊना पुलिस बसदेहड़ा में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने एक मोटर साइकल को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस पार्टी को देख कर मोटर साइकिल सहित भागने की कोशिश करने लगा. भागते हुए युवक बाइक खड़ी कर दो मंजिला छत पर चढ़ गए और पुलिस से बचने के लिए दो मंजिला छत से छलांग लगा दी। जिसमें दोनों युवकों की टांगें फैक्चर हो गई और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली, तो युवकों के पास से 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

बता दें दोनों आरोपी पुलिस को देख पूरे फ़िल्मी स्टाइल में दो मंजिला छत से कूद गए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आ गई और पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवा दिया है।
आरोपियों की पहचान विशाल चंदेल निवासी मैहतपुर व जतिंद्र कुमार निवासी बसदेहड़ा के रुप मे हुई है
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!