
बाघल टाइम्स नेटवर्क
16 जनवरी// राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की एक महिला कर्मचारी (शिक्षक) से 3.06 लाख रुपये और बरामद हुए हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने गगल के एक होटल में निजी शिक्षण संस्थानों की चेकिंग के लिए आए दो शिक्षकों को 11.48 लाख रुपये की राशि सहित गिरफ्तार किया था।
इंदौरा के निजी शिक्षण संस्थान से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक अन्य शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया था। उसके सामान की तलाशी लेने पर उनसे दो लाख रुपये के अलावा तीन लाख छह हजार रुपये अतिरिक्त बरामद हुए हैं। होटल में पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव कुमार निवासी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश व महिला कर्मी काव्या दुबे निवासी झांसी, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं, क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजूकेशन इंदौरा में गिरफ्तार महिला कर्मी डॉ. सीमा शर्मा निवासी भवानी नगर मेरठ (यूपी) की है।
