
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 मार्च)
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के कमरे का ताला तोड़कर सामान बाहर फैंकने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरीना पत्नि रोशन लाल निवासी नप वार्ड नंबर 7 अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक व्यक्ति ने इनके कमरे का ताला तोड़ कर इनका सारा समान बाहर फेंक दिया । शिकायत कर्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी इन्होंने इनका घर का सामान घर से बाहर फेंका था जिसका कोर्ट में मामला लंबित है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
