बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 अप्रैल) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति का रास्ता रोक व तेजधार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी गोपाल सिहं गांव कोटला डा0 हनुमान बडोग (अर्की) ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि आज (शुक्रवार) समय शाम करीब 6 बजे यह अपने काम से आ रहा था कि धुन्दन मठ् बस स्टाप के पास पंहुचा और अपनी गाडी से उतरा वैसे ही हेम राज गांव स्यारी डा0 धुन्दन इसके सामने इसका रास्ता रोक कर खड़ा हो गया और आँख व कान मे किसी तेज धार हथियार से वार कर दिया व जानलेवा हमला किया जिससे इसकी आँख कान व अन्य जगहो पर चोटे आई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
