
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30दिसंबर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत दो व्यक्तियों से 13 पेटी देशी शराब बरामद की गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात अर्की पुलिस जयनगर की ओर गश्त पर थी इस दौरान एक गाड़ी बलेरा की तरफ जा रही थी। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी कर उसमे से 13 पेटी शराब बरामद कर
पंकज पुत्र बिजा राम निवासी गांव ठिम्बर डा0 रामपुर तह0 कसौली व संजय कुमार पुत्र दिला राम निवासी गांव डा0 बढ़लग तह0 कसौली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि डी एस पी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है।

.
