
बाघल टाइम्स
(कांगडा 9जून) मंगलवार को बंदूक को लेकर हुई दो सगे भाइयों की बहस में छोटे ने बड़े भाई और भाभी पर गोली चला दी। गोली लगने से बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि महिला टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मामला गग्गल थाने के तहत केटलू (अंबाड़ी) गांव का है ।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मंगलवार रात को भी छोटा भाई (आरोपी ) अपने बड़े भाई के घर आया और किसी बात पर गालीगलौज करने लगा। दोनों में पिता की ओर से खरीदी गई बंदूक को लेकर बहस हो गई। पिता की मृत्यु के बाद बंदूक रूमी कुमार के नाम पर है। आरोपी ने कहा कि पिता की बंदूक पर उसका भी हक है। काफी बहस के बाद वह उनके घर में चला गया
रात को जब उसका भाई और भाभी बाहर आंगन में खड़े थे। इस बीच आरोपी ने आंगन में खड़े होकर भाई पर गोली चला दी। घायलावस्था में दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल महिला को भर्ती कर लिया गया। महिला की हालत अभी स्थिर है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
