
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 दिसंबर) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक युवक से चिट्टा बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे आज कोर्ट में पेश किया जिसे आज 4 दिन के पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दाड़लाघाट पुलिसकर्मी गश्त पर थे कि इसी दौरान सौरभ ठाकुर पुत्र मेहर चन्द निवासी गांव नौणी डा0 दाडलाघाट से 9.40 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपी युवक को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है

.
