
बाघल टाइम्स
(दाड़लाघाट 10जून) दाड़लाघाट पुलिस ने रूटीन गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 95 ग्राम अफीम बरामद करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एस एच ओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल विक्रम शर्मा ,कांस्टेबल पवन कुमार ,एच जी रविंदर कंवर वीरवार को जब स्यार मोटर मार्केट की ओर रूटीन गश्त पर जा रहे थे तो
सरडमरास निवासी गीताराम (42) पुलिस को देख कर हड़बड़ाया और पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा तथा उसने हाथ में उठाए बैग को सड़क के किनारे फेंक दिया।

पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस बैग को बरामद किया और उस व्यक्ति को भी भागते हुए पकड़ लिया। तथा पुलिस टीम ने उस बैग से 95 ग्राम अफीम बरामद की।
डी एस पी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की जा रही है उससे पता लगाया जा रहा है कि वह कब से नशे का कारोबार में है तथा नशा सामग्री कहां से नशा खरीद किस जगह बेचता है ? फिलहाल आरोपी को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
