
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (10जुलाई )दाड़लाघाट पुलिस ने दबिश देकर दाड़लाघाट में अंग्रजी शराब ठेके के समीप एसएचओ जीत सिंह की अगुवाई में जुआ खेलने के आरोप में तीन व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मौके पर ही दांव पर लगे रुपये भी बरामद किए।पुलिस ने उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दाड़लाघाट थाने के अंतर्गत एक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है जिसमें चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी थी और इस दौरान सभी आरोपी रंगेहाथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं।उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
