
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (28 जनवरी)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक युवक से चिट्ठा बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है। युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस टीम थाना प्रभारी जीत सिंह की अगुवाई में गश्त पर थे , इस दौरान एक युवक पंकज कुमार पुत्र ख्याली राम निवासी गांव सायर टोवा जिला बिलासपुर जो की पीठ पर एक पिट्ठू बैग उठाकर ट्रक यार्ड सुल्ली की ओर आ रहा था। पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी ली, जहां तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 15.23 ग्राम सफेद व भूरे रंग का पाउडर प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा डी, डी किट के माध्यम से चेक करने के पश्चात वह चिट्टा पाया गया ।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
