बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (23 फरवरी) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक मकान में चोरी करने के प्रयास में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है । पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नरेश वर्मा पुत्र स्व0 जीत राम ठाकुर गांव मलेथी डा0 नवगांव त0 अर्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीते मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के पांच दरवाजों के ताले तोड़ घर के अंदर चोरी करने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका मकान काफी समय से बंद पड़ा है और काफी समय से कोई भी उस घर में नहीं रह रहा था । चोरी होने की सूचना उन्हें पड़ोसियों ने दी। शिकायतकर्ता के अनुसार मकान का कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है बल्कि चोरों ने सामान अस्त-व्यस्त किया है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
