
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 दिसंबर) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति से 60 बोतल देसी शराब बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को दाडलाघाट थाना के पुलिसकर्मी दाडलामोड़ के आसपास गश्त पर थे इस दौरान मलोखर की ओर से एक सुमो गाड़ी न0 HP63 बी 4405 आई जिसे चैक करने के लिए रोका गया । उपरोक्त वाहन को खोलने के पश्चात तलाशी ली गई तो गाड़ी के डिक्की मे पांच गता पेटी जिन पर मार्का नाटी न0 1 लिखा था। जब पेटियो को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी के अन्दर 12-12 बोतले ( 750 ML प्रत्येक बोतल ) कुल 60 बोतले शराब मार्का नाटी न0 1 संतरा देशी कांच बोतले बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

.
