
दाड़लाघाट थाना में मारपीट का मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (29 मई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीष कुमार पुत्र देवी चन्द गाव डुगनु , धुन्धन (अर्की) ने थाना दाड़लाघाट में शिकायत दर्ज करवाई है कि
बीते मंगलवार को राजेश, राजू, आदी हमारे आँगन से अपनी गौशाला की तरफ को गाली गलौच करते हुए जा रहे थे जब मैंने उन्हें पूछा आप गाली गलौच क्यों कर रहे हो तो इन सभी ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मार पिटाई की बीच बचाव करने के लिए मेरे माता-पिता आए तो उन्होंने उनके साथ भी मार-पिटाई की।
जिस कारण मेरे सिर पर गहरी चोटे आई व पूरे शरीर में गुम चोटें व मेरे माता-पिता को भी चोटें आई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मामले अंतर्गत IPC की धारा 341,323,147,149,504 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।
