
दाड़लाघाट के एक व्यक्ति पर फेसबुक आईडी में पाकिस्तानी झंडे के साथ स्टेटस लगाने का मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 मार्च) दाड़लाघाट में एक व्यक्ति के खिलाफ फेसबुक आईडी पर पाकिस्तानी झंडे के साथ स्टेटस लगाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलदेव राज निवासी अर्की ने पुलिस को शिकायत दी है कि 2 मार्च को अंबुजा कंपनी में इनके साथ काम करने वाले व्यक्ति अजीज मोहम्मद ने अपने फोन पर अरमान खान की फेसबुक आईडी पर दिखाते हुए बतलाया कि शाहरुख खान जो अंबुजा चौक में सेलून की दुकान चलाता है, उसने अपने व अपने दोस्त के साथ पाकिस्तानी झंडा लगाकर स्टेटस लगा रखा है। उसी रात को इसके भतीजे विक्रम ने भी इसे इसके बारे में बताया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि153बी, 505 आईपीसी,पीएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।