

शिमला ब्यूरो( 25 जुलाई) हिमाचल प्रदेश के उपरी क्षेत्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार शिमला जिले की तहसील नेरवा क्षेत्र में एक पडोस में रहने वाले नाबालिग ने ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म करने को लेकर परिजनो ने शिकायत दर्ज की है।
पुलिस ने मामले में नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। व़ंही बच्ची का मेडिकल करने के बाद उसे उपचार के लिए शिमला रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ढाई साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाले नाबालिग ने दुष्कर्म किया है। बच्ची की गतिविधियों से मां को इसकी भनक लगी तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज की ।
पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह ने कहा कि नेरवा थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी नाबालिग को माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। उसे चौपाल न्यायालय में पेश करने के बाद जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
