
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05अगस्त) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक महिला ने घास काटने जा रही महिला के ऊपर दराटी से हमला और गाली गलौच कर रास्ता रोक दिया । मामला रविवार का है जब कमला देवी पत्नि बालक राम निवासी गांव कुईरु (डाबरी) डा0 शहरोल अपनी जमीन पर जा रही थी तो दूसरी महिला ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच शुरू कर दी ।
महिला ने अपनी शिकायत पत्र में कहा कि वह घास लेने के लिए अपने घर के साथ कुछ दूरी पर जा रही थी, तो रास्ते में लीला देवी खडी़ थी जिसके हाथ में दराटी थी जैसे ही यह उसके पास पंहुची तो महिला ने इसे रोका इसके पश्चात इसके साथ मारपीट करनी शूरु की और जान से मारने की धमकियाँ दी ।

मामले में क्रॉस एफ आई आर हुई दर्ज
वहीं दूसरी ओर लीला देवी पत्नि वेद प्रकाश निवासी गांव डाबरी डाकघर शहरोल ने भी पुलिस में शिकायत दी है कि कि यह घर पर अकेली थी जो गांव डाबरी के -8-9 लोगो इस अकेली औरत पर जान लेवा हमला किया व इसे व इसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।