जहरीली शराब के तीन करोबारी गिरफ़्तार


बाघल टाइम्स नेटवर्क

22 जनवरी / सुंदरनगर में जहरीली शराब मामले में एसआईटी ने तीन आरोपियों को बीते शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया है जिसमे मुख्य सरगना कालू उर्फ नरेंद्र कुमार समेत बैजनाथ व पालमपुर से तीन आरोपि शामिल हैं।

बता दे बीते 18 जनवरी को सुंदरनगर के स्लापड में शराब के सेवन के बाद पाँच लोगों की मौत हो गई थी। और इसके पश्चात दो अन्य की भी इसी जहरीली शराब के सेवन के कारण मौत हुई थी। इस घटनाक्रम के पश्चात मुख्य सरगना कालू भूमिगत हो गया था। वह सुंदरनगर उपमंडल की भनवाड़ पंचायत के छज्वार गांव का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को शराब की खेप उपलब्ध करवाता था। बैजनाथ का अजय कुमार व पालमपुर का गौरव इस कारोबार में उसके पार्टनर थे।

जानकारी के अनुसार शराब के अवैध कारोबार से कालू ने पास पांच बसें, दो ट्रक व दो जेसीबी खरीदी हैं और कई जगह उसने मकान बना रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!