
बाघल टाइम्स
अर्की (30जून) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत आबकारी एवं कराधान अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति से तीन शराब की पेटी बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुद्ववार दोपहर पुलिस चौकी सरली के पुलिस कर्मी बलेरा तथा जयनगर में गश्त व यातायात चैकिंग पर थे उसी दौरान जयनगर की तरफ से एक गाडी मारुति एच पी 11-7949 आई जिसे चैक करने के लिए रोका गया। चालक नरेन्द्र कुमार पुत्र राम रतन गांव बुघार डा0 रामपुर तै0 कृष्णगढ की गाड़ी चैकिंग के दौरान उसकी डिक्की मे 3 अदद पेटियां शराब देशी मार्का संतरा न0 1 पाई गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
