
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
(24 मई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट व गाली गलौज का लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विजय राम पुत्र स्व नजरू राम गांव फलोदन चाखड़ ने कहा है कि परस राम निवासी गांव दाबी के मकान कार्य के लिए अपनी खच्चरो पर रेता ले जा रहा था,तो इसके पशु जो इसका बेटे ने परस राम की घासनी में चरने छोड़े थे।पशु चरते-2 कामेशवर पुत्र नंद लाल निवासी दाबी के खेत में आ गये,जिस पर यह अपने पशुओ को हटाने गया तो जैसे ही यह अपने पशुओ को हटाने लगा,उसी समय कामेशवर उपरोक्त अपने हाथ में डंडा लेकर आया और इसे रोका तथा डण्डे से मारपीट करनी शुरू कर दी और गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकियां देने लगा।

मारपीट के कारण यह नीचे गिर गया और कामेशवर मौके से भाग गया।मारपीट से इसे मुंह और टांगो में चोटे आई है।यह मौके से उठकर प्रकाश चन्द के घर चला गया क्योकिं प्रकाश चन्द का घर वंहा नजदीक था।उसी समय परस राम भी वंहा पर पहुँच गए उन्होनें 108 एम्बुलेंस को फोन किया।मौके से परस राम और वार्ड मैम्बर परस राम इसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा अर्की अस्पताल ले गये।पुलिस को दी शिकायत में उक्त व्यक्ति द्वारा कामेशवर के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
उधर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 341,323,504,506 के तहत 154 सीआरपीसी दर्ज की गई।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।
