
चांगर गांव के पास खंभो से 2800 मीटर बिजली तार चोरी। सहायक अभियंता ने पुलिस थाना अर्की में दी सूचना।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (09 जनवरी) सोमवार को विद्युत विभाग, अर्की के जयनगर सैक्शन के अंतर्गत चांगर गांव के पास बिजली तार चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयनगर सैक्शन के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने पुलिस को लिखी शिकायत में कहा कि उनके ही एक कर्मचारी शिवलाल ने उन्हे बताया कि पिछली रात को चांगर गांव के पास विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर से लेकर चार खंभो तक लगभग 2800 मी. बिजली की एल्युमिनियम तार चोरी हो गई है। जिसका अनुमानित मुल्य करीब 45000 रूपये है। फिलहाल पुलिस ने यह केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।
