
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (10जुलाई)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का एक मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में आशा देवी पत्नी सोहन लाल गांव चमाकड़ी पुल ने कहा है कि वह चमाकडी पुल में काम करती हैं तथा उसके एक बेटा व एक बेटी है,उसकी बेटी का नाम प्रतिभा है वह दाड़लाघाट में कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी,हर रोज की तरह प्रतिभा,सुबह कम्पयुटर सेंटर आई व दिन को विनीत भी दाड़लाघाट आ गया था।
प्रतिभा जो हर रोज लगभग दिन को 3:30 बजे घर आ जाती थी लेकिन शुक्रवार को घर नहीं आई तो उसे चिंता हुई तथा उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।उसे विश्वास है कि उसकी बेटी प्रतिभा को विनीत कुमार सुपुत्र बाल किशन पसलवाला धुन्दन बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
