
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 अक्टूबर) पुलिस थाना अर्की मैं एक महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लीला देवी पत्नि स्व0 परस राम निवासी गांव लोहारा डा0 भूमती ने बताया कि शिकायत कि वह अपनी जमीन में घास काटने जा रही थी इस बीच पवन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव लोहारा एक दम आया और उसने इसका रास्ता रोका और इसके साथ लड़ाई झगड़ा करके गाली-गलौच की और इसकी बाजु को जोर का झटका दिया इस दौरान उक्त व्यक्ति ने जब हमला किया तो महिला जोर से चिल्लाई और इसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर इसका बेटा सोहन लाल मौका पर आया और उस छुडा़या।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

.
