
बाघल टाइम्स नेटवर्क
बरसात के दिनों में अक्सर मच्छर होते हैं और ऐसे में लोग मच्छरों को भगाने के लिए आसपास के कुड़े या कुड़े दान में आग जलाकर धुएं का प्रयोग करते हैं। लकिन अक्सर लोग आग लगाने से पहले यह भूल जाते है कि कुड़े दान में गंद के अलावा क्या डाला है जिसका खामयाजा जान गवां कर भुक्तना पड़ सकता है।
दरसल शिमला जिले के रोहडू़ की बशला पंचायत के झाल्टू गांव मे एक मामला दर्ज हुआ है जहां मच्छरों को भगाने के लिए घर के बाहर कुड़ेदान में धुएं के लिए जलाई आग में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से धमाका हो गया, जिससे एक बालक की मौत हो गई है। कूड़े के साथ गलती से मोबाइल फोन की बैटरी आग में डालने से यह हादसा हुआ है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अखिल (12) पुत्र प्रेम राज आग के सामने बैठा था। इस दौरान डस्टबिन में रखे कूड़े को भी बिना देखे आग में डाल दिया गया। इसमें मोबाइल की पुरानी बैटरी थी। कुछ देर में ही मोबाइल फोन की बैटरी फटने से धमाका हुआ।
आग के सामने बैठा अखिल इससे बुरी तरह से जख्मी हो गया। बैटरी के टुकड़े लगने से अखिल की गर्दन पर गंभीर घाव हो गए। उसकी नसें तक कट गईं। चाचा श्याम लाल और अन्य परिजन अखिल को लेकर रोहड़ू अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी रोहडू़ चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है।