कुल्हाड़ी से हमला कर पुत्र ने पिता की कर डाली हत्या


image

बाघल टाइम्स

कांगड़ा (22जून )

उपमंडल शाहपुर में दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है। मच्छयाल गांव में एक पुत्र ने तैश में आकर अपने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला जिस कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । मृतक की पहचान खुशहाल सिंह के रूप में हुई है जो कि सेना से सेवानिवृत हैं।

जानकारी के अनुसार सुनील की अपने पिता से किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसने पिता के कमरे में जाकर पिता खुशहाल सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

घायलावस्था में खुशहाल सिंह को शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खुशहाल सिंह की दो बेटियां और एक बेटा है और सभी की शादी हो चुकी है। हालांकि आरोपी सुनील की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। खुशहाल सिंह की पत्नी ने कहा कि उनके बेटे सुनील ने पिता के साथ बहस शुरू की और बाद में हाथापाई पर उतारू हो गया। इसी दौरान वह खुशहाल सिंह के कमरे में गया और कुल्हाड़ी से उनपर हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!