
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (22 फरवरी) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक युवक से चिट्टे पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है ,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रमण कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार को कुनिहार क्षेत्र में गश्त पर थे ,इस दौरान कुनिहार नालागढ़ मार्ग पर एक अल्टो कार खड़ी थी जिसमें जितेन्द्र कुमार पुत्र भगवान दास निवासी गाव चाकलु डा ० कुनिहार चालक सीट पर बैठा था। पुलिस कर्मियों को देखकर युवक घबरा गया तथा कार की तलाशी लेने पर उसके डैशबोर्ड से 1.80 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
