बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (19 जनवरी) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत दो युवकों को 4 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार कुनिहार थाना के मुख्य आरक्षी रमण शर्मा व आरक्षी अमर सिंह और मुकेश कुमार बुधवार को गश्त पर थे । इस दौरान कुनिहार सोलन मार्ग पर श्मशानघाट के समीप एक अल्टो कार एच पी 11- 8320 मुख्य मार्ग पर खड़ी थी, तथा गाड़ी मे बैठे दो युवक निखिल निवासी कुनिहार तथा करण निवासी टिक्कर तहसील बड़सर जिला हमीरपुर से गाड़ी की चेकिंग करने को कहा।
इस दौरान जब चेकिंग की गई तो गाड़ी की डेशबोर्ड से 4 ग्राम चीट्टा बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।