
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (01 मार्च)पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत गैंबलिंग एक्ट के तहत चार व्यक्तियों पर मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिसकर्मी सोमवार रात करीब 11 बजे कुनिहार बाजार की ओर गश्त पर थे उसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति के मकान में अवैध जूआ ताश पत्तो के साथ पैसोंं को दाँव पर लगाकर खेला जा रहा है । अगर इसी समय रेड़ की जाए तो जूआ खेलने वाले व्यक्तियों को ताश पत्तो व नगदी रकम सहित पकड़ा जा सकता है ।

पुलिस कर्मी तुरंत कुनिहार के तालाब मंदिर के समीप एक मकान पर पहुंचे तथा चार व्यक्तियों से 47 हज़ार 9 सौ 50 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किये।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।