
कस्टमर केयर का बहाना लगाकर शातिरों ने व्यक्ति के बैंक खातों से लाखों की जमापूंजी उड़ाई
बाघल टाइम्स नेटवर्क
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले धनेड़ क्षेत्र के व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का एक फोन कॉल आई। इसमें बताया गया कि कस्टमर केयर से बात की जा रही है। कस्टमकेयर का बहाना लगाकर शातिरों ने व्यक्ति से बैंक खातों के संदर्भ में जानकारी हासिल कर ली। काफी समय बात करने के दौरान शातिरों ने व्यक्ति को अपने झांसे में ले लिया तथा बैंक खातों की डिटेल जान ली।
व्यक्ति भी जालसाजों द्वारा कही जाने वाली बातों में आ गया तथा सारी डिटेल सांझा कर दी। बैंक संबंधित जानकारी सांझा करते हुए दो बैंक खातों से दो लाख 20 हजार रुपए गायब हो गए। एक खाते से एक लाख 47 हजार रुपए तथा दूसरे बैंक खाते से 73 हजार रुपए की नकदी निकाली गई है। बैंक खातों से पैसा निकाले जाने का मैसेज संबंधित व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ गया। पैसा निकलने की जानकारी मिलते ही व्यक्ति के होश उड़ गए।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है