
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (23 जनवरी) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत स्क्रैप यार्ड से लोहे के एंगल, चैनल आदि चुराने पर मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्य शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह पुत्र चेत राम गाँव भड़ंतर डाकघर रानी कोटला तहसील सदर जिला बिलासपुर ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह अल्ट्राटेक कंपनी बागा में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाईजर तैनात है । शनिवार रात जब वह कम्पनी परिसर में पेट्रोलिंग पर था तो देर रात करीब दो बजे जब यह शालूघाट मैन गैट पर पेट्रोलिंग करता हुआ पहुंचा तो 1260 सिक्योरिटी पोस्ट नo 15 पर तैनात गार्ड सुधीर कुमार ने इसे फोन करके बताया कि सिमेन्ट सैलो 1260 के पिछे स्क्रैप यार्ड के पास एक ट्रक में तीन आदमी स्क्रैप यार्ड से लोहा इत्यादि लोढ कर रहे है । जिस पर यह , गार्ड जगदीश कुमार को साथ लेकर तुरन्त 1260 सिमेन्ट सैलो स्क्रैप यार्ड पहुंचा।
जैसे ही यह मौके पर पहुंचे तो तीन व्यक्ति क्लींकर से भरे हुए ट्रक नंबर 63 ए 7617 में लोहे के एंगल , चैनल लोढ कर रहे थे, लेकिन जैसे ही पकड़ने की कोशिश की तो, दो व्यक्ति वहां से भाग गए जबकि एक व्यक्ति सोनु शर्मा निवासी क्यारडु (रामशहर) को गार्ड कर्मियों पकड़ लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है इसके अलावा दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
