
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01अक्टूबर) पुलिस थाना अर्की में पैसों सहित एक हैंड बैग चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है गंगु राम पुत्र गुलाबा राम निवासी गांव कोलका डा0 दानोघाट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपनी स्कुटी लेकर घर से आई पी एच स्टोर के समीप करयाना दुकान से सामान लेने आया था । इसके पास एक हेंड बैग था जिसमें दस हज़ार नगद राशी जो कि उसने पिछले कल ही यूको बैंक से निकाले थे व इसकी बैंक की पासबुक तथा अन्य कागज बैग में रखे थे । दोपहर उसने दुकान के सामने अपनी स्कुटी खडी की तथा कैरी बैग के अन्दर हैंड बैग को स्कुटी पर रखा तथा हेलमैंट खोलकर सामान लेने आया । जब दुकान से सामान लेकर स्कुटी के पास पंहुचा तो इसका उपरोक्त बैग वहां से चोरी पाया।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

.
