
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14दिसंबर) पुलिस थानाअर्की के अंतर्गत जुआरियों को नकेल कसने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ जुआरी नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर 7 में एक व्यक्ति के मकान की छत पर जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर जाकर जुआरियों को दबोचा और 2700रुपये नगद बरामद किए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेडिंग पार्टी ने एक व्यक्ति के लैंटर पर छापा मारा,जहाँ पर माधो राम पुत्र गीता राम , राजेन्द्र कुमार पुत्र शिव लाल ,राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रितम सिंह व अर्जुन जसबीर पुत्र छवी लील ,मकान के
लैंटर पर ताश के पत्तो से जुआ खेल रहे थे,। अचानक सामने पुलिस को देखकर ताश के पत्तो को बिछाये गये गत्ते पर पड़े पैसो को इकठ्ठा करने लगे। जो की इनके
पास से कुल 2700 रु0 नकदी बरामद हुई ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना के जुर्म मे धारा 13-3-67 गेम्ब्लिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
