
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति की गाड़ी से 60 बोतल देसी शराब बरामद होने का मामला दर्ज हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात स्थानीय पुलिस गश्त पर थी इस दौरान अर्की से
ताल को जाने वाली नई निर्माण की गई सडक पर एक गाडी आल्टो कार एच पी 11A-0883 बीच सडक मे खडी थी ।
.
उक्त गाडी का मालिक संतराम पुत्र स्व बाबू राम गांव बपडोण डा0 सुझाईला (अर्की) के मौके मे पहुंचने पर गाडी को खोलकर चैक किया तो गाडी की पुलिसकर्मियों द्वारा गाडी के अन्दर से सीटों व डिक्की को मोबाईल की लाईट से चैक किया गया तो गाडी की डिक्की मे चार पेटिया व पिछली सीट पर एक पेटी , कुल पांच पेटी गता जिस पर सन्तरा न0-1 देशी शराब का मार्का लगा हुआ पाया गया ।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि गाड़ी से 60 बोतल देशी शराब बरामद होने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
