
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(16 दिसंबर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत अवैध रूप से बिरोजा तस्करो को पकड़ने में अर्की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत के 819 बिरोजा के टीन एक ट्रक से बरामद किये। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को अर्की पुलिस गश्त पर थी, इस दौरान अर्की भराडीघाट मार्ग पर पावघाटी के समीप एक आल्टो कार एच पी 76-3053 पिपलुघाट की तरफ से आई। पुलिस ने उक्त गाड़ी के चालक रोका साथ ही इसके पीछे एक ट्रक एच पी -76-1994 भी आया तथा पुलिस को देख कर ट्रक चालक ने एकदम ट्रक को रोक कर चालक सहित उसमें सवार व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस द्वारा ट्रक की जांच गई तो उसमें से बिरोजा के 819 टीन लोढ़ पाए गए जिनकी कीमत करीब ₹10 लाख बताई जा रही है ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
