
अर्की के डमलाणा में 02 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 25 मार्च ) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत शराब तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाडलाघाट पुलिस कर्मी जब अर्की भराड़ीघाट मार्ग पर गश्त पर थे तो इस दौरान राजेश पुत्र जयराम गांव गनध्यौटा डाकघर हनुमान बडोग, डमलाणा की ओर पैदल एक बोरी लेकर आ रहा था। डमलाणा पहुंचने पर उसके द्वारा पीठ पर उठाई गई बोरी के अंदर दो पेटी कांच बोतलें देसी शराब मार्का हिमाचल ओरेंज बरामद की गई।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।
