
जयनगर में 14 वर्षीय किशोर की पेड़ से लटककर मौत, मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 20 जनवरी ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टा के काथला गांव में 14 वर्षीय किशोर की मौत से जुड़ा मामला सामने आया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला पेड़ से लटककर मौत होने का बताया जा रहा है।
घटना बीते रविवार की है जब बालक पशुओं को पेड़ से चारा निकाल रहा था। इस दौरान उसके गले में लगी चुन्नी (गमछा) पेड़ में फस गई जिस कारण वह पेड़ में लटक गया और वह बेहोश हो गया।

जैसे ही बालक के परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों को यह सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे तथा बालक को तुरंत बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना की सूचना मिलते ही अर्की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में ले लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि बालक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है तथा जांच के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी।