
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 जनवरी)
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के घर से बारहसिंगा का 10 किलो मांस बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की छान बीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार समोती (अर्की ) गाँव के एक व्यक्ति राजेंद्र पुत्र सुख राम के घर पर फ्रिज में रखा करीब 10 किलो मांस पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि करीब 3 से 4 दिन पहले कुछ शिकारियों ने इस बारासिंगा को गोली मार दी थी , इसके पश्चात बारहसिंगा का कुछ मांस राजेंद्र कुमार ने अपने घर में रखा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली।
उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके घर से मांस और बंदूक बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के घर से बन्दूक व मांस बरामद कर लिया है। तथा अन्य शिकारियों की तलाश भी जारी है। बारहसिंगा की खाल और सींग अभी बरामद नहीं हुए हैं। फिलहाल वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।