बाघल टाइम्स नेटवर्क
राष्ट्रिय उच्च मार्ग 07 देहरादून-पांवटा सड़क मार्ग पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। इस हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक टाटा-407 ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जबकि, तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करके मृतक तेंदुए को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गयाहै और वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
