बागा माँगल मे खड़े ट्रक से बेट्रियों और अन्य सामान हुआ चोरी मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (20 जुलाई) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत एक ट्रक से बैटरी सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
पुलिस को लिखी गई शिकायत में सुनील कुमार सुपुत्र सोहन लाल गांव जमरोटी भूमती (अर्की) दि मांगल लैंड लूजर एंव प्रभावित सहकारी सभा बागा में अपना एक मल्टी एकसल ट्रक न0 HP 11C-2499 डाल रखा है जिसे यह स्वयं चलाता है।अपना ट्रक अल्ट्रा टैक कम्पनी में खाली करके कम्पनी की टनल से आगे खड़ा करके व बन्द करके अपने घर चला गया था । वीरवार को जब यह अपने ट्रक के पास पहूंचा तो देखा की ट्रक की कंडक्टर साईड की खिड़की खुली थी तथा ड्राइवर साईड की पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था।
जब यह अपने ट्रक के अन्दर गया तो देखा कि कोई नामालूम व्यक्ति ट्रक की दोनो बैटरियां, एक छोटा गैस LPG सिलेन्डर व एक कूलर चोरी करके ले गया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है