बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो ( 15 अप्रैल) अम्बुजा सीमेन्ट कंपनी की कन्वेयर बेल्ट कश्लोग से 38 रोलर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर तिवारी,सुपुत्र रामचन्द्र तिवारी,गांव पुरेशिवा तिवारी जिला अयोध्या जो की अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट के सिक्योरिटी आफिसर के पद पर कार्यरत है। उक्त व्यक्ति ने शिकायत में कहा है कि अम्बुजा कंपनी की एक कन्वेयर बेल्ट जिसमें कश्लोग क्रैशर से सुल्ली प्लांट तथा दूसरी बैल्ट में मांगू माइन्स से रौड़ी प्लांट जिसमें पत्थर आता है। मेन्टीनेस हेड सुनील चौधरी द्वारा दोनो कन्वेयर बैंल्टो को चैक किया गया तो चैक करने पर दोनो बैल्टों से टोटल 38 रोलर गायब पाए गए ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
