बाघल टाइम्स नेटवर्क
18 मार्च / मंडी जिला के सुंदरनगर में 19 साल की युवती ने आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बल्ह उपमंडल के डडौर में यह मामला पेश आया है।
बताया जा रहा है कि दोपहर को करीब 19 वर्षीय युवती आरती घर पर अकेली थी । मां राजगढ़ अपने मायके गई थी युवती के दो छोटे भाई बाहर होली खेलने गए थे। होली खेल कर जब घर पहुंचे तो वहां पर आरती को पंखे में दुपट्टा से झूलता देख दोनो भाइयों ने दुपटे को खोलकर उसे नीचे उतारा और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन उस समय तक युवती की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की कर दी है. पुलिस ने पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध कर लिए है.
