
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(13 मार्च)रविवार से साई पंचायत की जनता को उचित मुल्य की दुकान से राशन मिलना शुरू हो गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग डीएसओ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि “दी बाघल बहुउद्देशीय सोसाईटी साई ” द्वारा करीब 260 कार्ड धारकों कों सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत राशन वितरण किया जाएगा।
बीडीसी सदस्य शशिकांत ने बताया कि इससे पूर्व साई पंचायत के लोगों को 5 किलोमीटर दूर बलेरा मे उचित मूल्य की दुकान से राशन खरीदना पड़ता था , जिससे अब लोगों को पंचायत में राशन मिलने से उनके समय की बचत होगी ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत साई के प्रधान हरीराम वर्मा, प्रताप सिंह, मस्तराम, राकेश कुमार जगोता कमलेश भारद्वाज , हेमराज, वेद प्रकाश ठाकुर सहित विभाग अधिकारी मौजूद रहे।
