बाड़ीधार में जल्द होगा रोपवे का निर्माण, विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में बोले संजय अवस्थी

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (13 मार्च) विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को विधायक संजय अवस्थी ग्राम पंचायत सरयांज में पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत सहित आसपास के लोगों की समस्याओं को सुना तथा जल्द ही समाधान करने की बात कही। लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से अर्की सरयांज (डवारी) रूट पर चलने वाली पथ परिवहन निगम की बस कई दिनों से बंद पड़ी है जिसे सुचारु रूप चलाया जाए विधायक ने कहा कि आर एम सोलन से इस बारे में बात की जाएगी तथा शीघ्र ही इस रूट को बहाल किया जाएगा  

अपने संबोधन में उन्होंने कहा बाड़ीधार क्षेत्र प्रदेश के अन्य रमणीक पर्यटन स्थलों में से एक है जिसे विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाड़ीधार में रोपवे का निर्माण किया जायेगा। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि पीएचसी सरयांज की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा की गई थी, मगर भाजपा नेताओं द्वारा इसके निर्माण हेतु अवरोध उत्पन किये जा रहे है जोकि भाजपा के नेताओं की मानसिकता को दर्शता है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें क्षेत्र  के विकास में सहयोग  करना चाहिए। 

उन्होंने विधायक निधि से पट्टा में सामुदायिक भवन के लिए 1 लाख, महिला मंडल सरयांज के लिए 75 हज़ार , गांव मझेड़ की सीढ़ियों के लिए 25 हज़ार और स्थानीय महिला मंडल सरयांज को 10 हज़ार , पट्टा, नमोल के लिए 10 हजार और स्वयं सहायता समूह सरयांज को ऐच्छिक निधि से 10 हज़ार देने की घोषणा की ।इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, रोशन वर्मा, कपिल ठाकुर जतिन, रवि पाठक, अमर ठाकुर, तिलक राज गौतम, श्याम लाल,मान सिंह , तुलसी राम, हेत राम, जीत राम , राम लाल, गीता देवी, मोहन लाल आदि मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!