
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 मार्च) शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुमती मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास समिति भुमती एवं पूर्व कर्मचारी नेता जय नंद शर्मा ने मुख्यतिथि और ग्राम प्रधान योगेश गौतम ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्यतिथि ने छात्र छत्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एन एस एस शिविर के दौरान किए गए कार्यों को उन्हे अपने जीवन में उतारना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए तथा लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें तथा आने वाली वार्षिक परीक्षाओं की डट कर तैयारी करे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 21 सौ तथा विशिष्ट अतिथि ने भी अपनी ओर 21 सौ रुपए की राशि भेंट की।
इस मौके पर भुमती ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य हेमराज गौर ,विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा , जयचंद , प्रेम लाल तथा वार्ड सदस्य सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा मौजूद।
