
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 मार्च) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल में सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सेक्शन में पेंटिंग में प्रथम स्थान कविता ठाकुर , द्वितीय स्थान पुष्कर सेन व आरती, और तृतीय स्थान बबीता ने हासिल किया।
इसी कड़ी में जूनियर सेक्शन की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूनम देवी, द्वितीय स्थान ममता कुमारी, तथा तृतीय स्थान वंदना भाटिया ने हासिल किया। इसके अलावा नारा लेखन सीनियर सेक्शन में प्रथम स्थान सीमा ,द्वितीय स्थान शगुन शर्मा ,तृतीय स्थान सोनिया ने हासिल किया।
प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क पार करते समय अपने दाएं बाएं देखें और हमेशा सड़क के दाहिनी ओर (सीधे हाथ की तरफ) वाहनों की ओर मुंह करके ही पैदल चलना चाहिए । इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर फिजिक्स प्रवक्ता संजीव कुमार , प्यारे लाल चौहान सुनील अवस्थी ,कर्म सिंह, मदन, रंजीत सिंह, कुलदीप, विकास ,सुभाष ठाकुर ,अभिषेक कुमार ,रोहित डडवाल ,सोरम सिंह ,रीना देवी, रेखा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।