हिमाचल प्रदेश बजट2022 ऑउटसोर्स पर क्या हुआ फैसला, पड़े पूरी ख़बर….

बाघल टाइम्स नेटवर्क

ऑउटसोर्स कर्मियों के लिए मॉडल टेंडर लाया गया है और पे स्लीप देनी होगी। साथ ही इन्हें अब 10 हजार 500 रुपये वेतन मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ौतरी की गई है।अब इन्हें 9 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में भी इजाफा किया गया है। आशा वर्कर के मानदेय अब 4700 रुपये प्रतिमाह हो गया है। एसएमसी शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, वेतन में बढ़ौतरी. कम्प्यूटर शिक्षकों के मानदेय में भी बढ़ौतरी. सीएम जयराम ठाकुर ने 2022-23 के लिए 51 हजार 365 करोड़ का बजट पेश किया गया है। 

 

मानदेय बढ़ाने की घोषणा

आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपये प्रतिमाह, आंगनाबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह, आशा वर्कर्स को 4700 रुपये प्रतिमाह, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये प्रतिमाह, मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये प्रतिमाह, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपये, जल रक्षक को 4500 रुपये प्रतिमाह, जलशक्ति मल्टी पर्पज वर्कर्स 3900 रुपये, पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये, दिहाड़ीदारों को दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाई. आउटसोर्स को अब न्यूनतम 10500 प्रति माह मिलेंगे. पंचायत चौकीदार को 6500 रुपये प्रति माह. राजस्व चौकीदार को 5000 रुपये प्रति माह. राजस्व लंबरदार को 3200 रुपये प्रति माह. एसएमसी का मानदेय 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा, यथावत सेवाएं जारी रहेंगे. इन्हें नहीं हटाया जाएगा और नीति बनाने पर विचार होगा. आईटी टीचर को 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की गई है. एसपीओ को 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा सीएम ने की.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!