प्रदेश भर में स्वच्छ पंचायत को दस लाख; दो वर्ष बाद शुरू हुआ सर्वेक्षण अभियान

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (24 फरवरी) हिमाचल प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता योजना के तहत स्वच्छ पंचायत सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। जो पंचायतें ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर प्रथम चुनी जाएंगी, उन्हें लाखों रुपए के नकद इनाम से सम्मानित किया जाएगा।

 

पंचायतों के सर्वेक्षण के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं, ताकि साफ व स्वच्छ पंचायत को इनाम देकर नवाजा जा सके। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने और गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए महर्षि वाल्मिकी संपूर्ण स्वच्छता योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत खंड स्तर पर स्वच्छ पंचायत को एक लाख रुपए, जिला स्तर पर तीन लाख रुपए, डिवीजन स्तर पर पांच लाख रुपए और राज्य स्तर पर जो पंचायत स्वच्छ चुनी जाएगी, उसे 10 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

 

इसके लिए पंचायतों का सर्वे शुरू हो गया है, ताकि स्वच्छ पंचायत को समय पर सिलेक्ट किया जा सके। यही नहीं, पंचायतें भी स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने से काफी खुश हैं, क्योंकि कोरोना के कारण पंचायतों में पिछले दो वर्षों से सर्वेक्षण नहीं हो पाया है। सर्वे के दौरान यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि घरों में भी लोगों के स्वच्छता का क्या स्तर है। सार्वजनिक स्थलों के साथ ही पंचायत घर के परिसर में स्वच्छता को भी परखा जाएगा। विभिन्न बिंदुओं पर यह सर्वे आधारित रहेगा, जिसमें ठोस तथा तरल कचरे के निपटान की व्यवस्था को भी जांचा जाएगा, तब जाकर स्वच्छ पंचायत घोषित की जाएगी। अगर हमीरपुर जिला की बात करें, तो डीआरडीए की तरफ से बाकायदा इसके लिए कमेटियां भी गठित कर ली गई हैं, जो कि अब सर्वे में जुट गई हैं। सर्वे के फरवरी माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!