अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, मां-बेटी समेत छह महिला कामगार जिंदा जलीं, 14 झुलसे


बाघल टाइम्स नेटवर्क

 22 फरवरी/  ऊना जिले के हरोली उपमंडल के तहत बाथू में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे विस्फोट के बाद आग लगने से मां-बेटी समेत छह महिला कामगार जिंदा जल गईं, जबकि 14 अन्य झुलस गए हैं। गंभीर घायल 11 कामगार पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए,। जबकि तीन का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है। घायलों में 12 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 286, 304ए व एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद फैक्टरी संचालक मौके से फरार हैं।

 

मृतकों में तीन यूपी, दो पंजाब व एक स्थानीय महिला शामिल है। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया एसडीएम हरोली विकास शर्मा को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम को एक्सपलोसिव एक्ट 1884 की धारा 9(2) की शक्तियों को इस्तेमाल करने के साथ नियम 128 के तहत तलाशी लेने तथा सामग्री को जब्त करने का अधिकार होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बारूद बनाने का सामान और फैक्टरी को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके की जांच के लिए आरएफएसएल टीम और विस्फोटक सामग्री की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया है। इस संबंध में एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि केस दर्जकर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!